बाराबंकी, सितम्बर 7 -- निन्दूरा। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज स्थित कुण्डवा चौराहे पर महाकालेश्वर मंदिर से रविवार को नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...। बड़ी देर भई नंदलाला...। आदि भजनों के बीच गाजे बाजे के साथ कन्हैया डोल निकाला गया। शंख की गूंज के बीच नाचते झूमते श्रद्धालु कृष्ण की भक्ति में सराबोर दिखे। इस दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर आरती उतारी। रविवार रात्रि में चंद्र ग्रहण की वजह से 12 घंटे पहले सूतक लग जाने की वजह से भंडारे का आयोजन नहीं हुआ। हालांकि हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर मंदिर के पुजारी यशोदा नंदन, रमाकांत बाजपेई, जयप्रकाश सिंह, शिवदयाल दास, अरुण यादव, अंकित, हिमांशु दास, विशाल रावत, मुन्ना जायसवाल आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में देवा क्षेत्र के बलवंतपुरा पौशाला कुटी पर कृष्ण ढोल धूमध...