मिर्जापुर, जुलाई 24 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । ड्रमंडगंज कांवरिया संघ की ओर से बुधवार को गाजे बाजे के साथ कांवर यात्रा निकाली गई। ड्रमंडगंज के दुर्गा मंदिर स्थित सेवटी नदी से कलश में जल भरने के बाद हर हर महादेव, बोल बम का जयकारे के साथ कोटारनाथ में जल चढ़ाना है का उद्घोष करते हुए कांवरियों का जत्था कोटार नाथ के लिए रवाना हुआ। कांवर यात्रा में शिव और पार्वती का रूप धारण किए युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे। कांवरियों को रतेह चौराहा पर समाजसेवी रमेश केशरी ने जलपान कराया गया। वहीं गलरा गांव में अरूण मिश्र ने कांवरियों को ठंडई शर्बत से स्वागत किया। कांवरियों ने कोटारनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। ड्रमंडगंज कांवरिया संघ की ओर से आयोजित भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कांवर यात्रा में ज्ञान चंद केशरी, लवकुश केशरी, शिवम केशरी, ध...