संभल, अगस्त 18 -- क्षेत्र के पतरिया, कादराबाद, लहरा नगला श्याम व अन्य गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर झांकियों के साथ फूल डोल को श्रद्धा के साथ निकला गया। कादराबाद गांव में फूलडोल को डा. संजीव कुमार की निगरानी में फूलडोल शोभायात्रा शिव मन्दिर से होते हुए, काली माता मन्दिर व साप्ताहिक बाजार में होते हुए शिव मन्दिर पर आकर संपन्न हुआ। जबकि पतरिया में भी फूलडोल को गांव की गलियों से होकर निकला गया। इसी के साथ लहरा नगला श्याम गांव में गांव की गलियों से श्रद्धा के साथ निकाला गया। इस मौके पर गांव के श्रद्धालु लोग भजन कीर्तन करते हुए साथ चल रहे थे। इस मौके थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी, क्राइम इंस्पेक्टर बलराम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...