अमरोहा, अगस्त 18 -- अग्रवाल सभा के संयोजन में रविवार को नगर में रामडोल की शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। रविवार को अग्रवाल धर्मशाला से रामडोल की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। अग्रसैन बाजार सहित विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण करते हुए प्राचीन चामुंडा मंदिर पहुंची। यहां से मंडी समिति मार्ग होते हुए इंदिरा चौक से हनुमान मंदिर होते हुए अग्रवाल भवन पहुंचकर सम्पन्न हो गई। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र बंसल, सुनील गुप्ता, कपिल गोयल, जयदेव गोयल, प्रमोद सिंगल, कपिल सिंगल, अरुण अग्रवाल, अंकुर, नितिन बंसल, कपिल गोयल, मुकेश सिंघल, तन्मय सिंघल, संजीव सिंघल, यश अग्रवाल, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...