उरई, नवम्बर 18 -- पड़री। कोंच के गांव मनोहरी में मंगलवार से भक्तिमय वातावरण के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर उत्साह और श्रद्धा के साथ गांव में कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। कथा के मुख्य यजमान मीना देवी और उनके पति विनोद मिश्रा परीक्षित ने विधि-विधान से पूजन किया। कलश यात्रा में ग्राम की सैकड़ों महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर पूरे मनोहरी गांव का भ्रमण किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मिथिलेश दीक्षित भागवत कथा का रसपान कराएंगे। अजय बुधौलिया, कपिल द्विवेदी, अभय शर्मा, नीरज मिश्रा और गोविंद शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...