रामपुर, सितम्बर 25 -- केमरी में चल रहे सैयद गाजी बाबा के उर्स में मंगलवार रात कव्वालों ने कव्वाली पेश कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार को दरगाह पर चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा। दूर दराज से आए अकीदतमंदो ने चादरपोशी कर परिवार और देश की खुशहाली के लिए दुआ की। उर्स में लगे मेले में बच्चों व महिलाओं खरीदारी की। उर्स में कव्वाल मेहंदी हसन व शमीम परवाज ने अपनी कव्वालियों से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उर्स के दौरान सोनेट ग्रुप द्ने गाजी बाबा मुफ्त दवाखाना कैंप लगाकर लोगों को मुफ्त दवाइयां बांटी। उर्स में नसीम अहमद, डॉ फहीम अहमद, जुनेद, डॉ रशीद,डॉ शारिक परवेज, इमरान अली,आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...