पीलीभीत, जून 23 -- बिलसंडा, संवाददाता। नगर के गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कालेज में चल रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तालगांव ने मेजबान बिलसंडा को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर बीपीएल ट्राफी जीत ली। चार विकेट लेकर बिलसंडा को बैकफुट पर लाने वाले तालगांव के खिलाड़ी मुफीज को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दोपहर को राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू हुआ। लवली क्रिकेट क्लब बिलसंडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। गाजी इलेवन तालगांव के गेंदबाजों ने टाइट गेंदबाजी से बिलसंडा की टीम को पहले ओवर से ही बांधे रखा। दबाब में बिलसंडा की टीम रन बनाने की जल्दी में एक के बाद एक विकेट खोती चली गईं। पूरी टीम महज 76 रन पर बिखर गई। रनों का पीछा करने उतरी तालगांव की टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर 77 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजयी रन बल्ले से निक...