हरिद्वार, जून 9 -- हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाजीवाली के पास रहेला फार्म के सामने हुआ है। यूपी नंबर की कार जो कोतवाली नगीना देहात क्षेत्र से हरिद्वार की ओर जा रही थी रहेला फार्म के सामने पहुंची तो चालक शोएब कार पर नियंत्रण नहीं रख सके। कार सड़क पर पलटते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा पहुंची। कार में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर थाना श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से वाहन को हटवाकर थाने ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...