चंदौली, जनवरी 25 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। अमरवीर इंटर कॉलेज में आजाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग क्लब सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित 55वां जमील खान जिद्दी मेमोरियल कप के चौथे दिन का खेल रोमांच से भरा रहा। इस दौरान रविवार का मुकाबला चंदौली डीएफए और गाजीपुर डीएफए के बीच रहा, जिसमें गाजीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। खेल शुरू होने के महज चौथे मिनट में ही गाजीपुर डीएफए के खिलाड़ी हैदर ने एक बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर लगातार दबाव बनाए रखा। चंदौली की टीम ने बराबरी करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन गाजीपुर की रक्षा पंक्ति ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। मैच के 41वें मिनट में गाजीपुर के इंतखाब ने दूसरा गोल कर ...