गाजीपुर, अगस्त 18 -- यूपी के गाजीपुर में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। गाजीपुर के सनबीम स्कूल में चाकूबाजी के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। दो गुटों में झगड़े के बीच चले चाकूओं में एक छात्र की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 9वीं कक्षा के छात्र 14 वर्षीय आदित्य वर्मा के रूप में हुई है। 14 वर्षीय आदित्य वर्मा और उसके साथियों पर अन्य दूसरे गुट के छात्रों ने वार किए और हमले में आदित्य की मौत हो गई। तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल सोमवार को खुला। इस दौरान दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। स्कूल के दोनों गुटों की ओर से 3-4 छात्र आपस में झगड़ने लगे। स्कूल के अंदर की सभी में बहस शुरू हुई जो मारपीट में बदल गई। मारपीट के बीच एक गुट के...