चंदौली, मार्च 7 -- पीडीडीयू नगर (चंदौली), वरिष्ठ संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव के समीप नहर पुलिया पर अज्ञात बदमाशों ने रात करीब दस बजे गाजीपुर निवासी 28 वर्षीय पवन यादव की ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी पवन यादव की ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई में है। पवन नईकोट गांव के समीप अपने मकान का निर्माण कर रहा था। जहां प्रतिदिन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में जंसो की मड़ई से पानी भरकर ले जाता था। गुरुवार की रात करीब दस बजे वह ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर जा रहा था। जंसो की मड़ई यूनियन बैंक से जैसे ही वह आगे बढ़ा कि नहर पुलिया के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर ईंट और रॉड से प्रहार...