वाराणसी, नवम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में सोमवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली में गाज़ीपुर और मऊ जिलों के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया हुई। सुबह से परिसर में युवाओं की लंबी कतारें लग गई थी। रैली में 1235 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें गाज़ीपुर के 485 और मऊ के 750 अभ्यर्थी शामिल थे। इनमें से 972 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ और शारीरिक परीक्षण के बाद 607 अभ्यर्थियों दौड़ परीक्षा पास की। वहीं, भर्ती रैली के अगले चरण की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। 18 नवंबर को मिर्जापुर जिले के सदर, लालगंज, मड़िहान, चुनार, भदोही जिले के सदर, ज्ञानपुर, औराई तथा गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के कुल 1264 अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं की ...