अल्मोड़ा, मार्च 3 -- धौलछीना, संवाददाता। गाजियाबाद से धौलछीना मामा के घर आई 17 वर्षीय एक किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। किशोरी की मामी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर दी है। बताया कि गाजियाबाद निवासी उनकी भांजी 24 फरवरी को धौलछीना आई थी। रविवार दोपहर वह बिना बताए घर से बाहर चली गई। काफी देर इंतजार के बाद जब किशोरी नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। आसपास और जान पहचान वालों से पूछताछ के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल सका। मामी ने किशोरी संग अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से उसे तलाशने की गुहार लगाई है। मामले में एसओ विजय नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। किशोरी की तलाश के लिए टीम का गठन कर लिया गया है...