गाजियाबाद, जनवरी 7 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में वोटर लिस्ट के एसआईआर के तहत 8,18,139 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। इनमें सबसे बड़ा कारण मतदाताओं का दूसरे जिलों में स्थानांतरण और सूची में नाम होने के बावजूद पहचान न होना है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार 3,59,889 मतदाता जनपद छोड़कर अन्य जिलों में चले गए। इसके अलावा 63,824 हजार मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। जो मतदाता यहां से शिफ्ट हो गए, उनके वोट पिछले कई चुनाव से वोटर लिस्ट में शामिल थे। यहां से चले जाने के कारण उन्होंने अपनी वोट यहां से नहीं हटवा सके। इसी कारण उनके नाम लगातार वोटर लिस्ट में बने चाले आ रहे थे। अब मतदाता सूची में ऐसे सभी मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। वहीं, करीब 3.94 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। यानी इनके बारे में कोई जानकारी नह...