गाजियाबाद, मई 31 -- गाजियाबाद के कौशांबी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एसी में गैस रीफिलिंग के दौरान तेज धमाका हो गया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। घटना कौशांबी थानाक्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर चार की है। यहां शनिवार दोपहर एसी में गैस रीफिलिंग के दौरान हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा दोपहर सवा दो बजे हुआ, जिसमें एक घायल भी हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वैशाली सेक्टर चार स्थित कॉमर्शियल कांप्लेक्स में एक रेस्तरां के एसी की आउटडोर यूनिट में रीफिलिंग का काम चल रहा था। पुलिस के मुताबिक अचानक से एसी का कंप्रेसर फट गया। इस दौरान एसी मैकेनिक 35 वर्षीय पिंटू निवासी खोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके साथ 40 साल के पूरन गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरन को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी...