गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को गाजियाबाद ब्लास्टर्स इलेवन ने एसर्स इलेवन को चार रन से मात दी। राहुल को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मंगलवार को मैच में टॉस जीतकर गाजियाबाद ब्लास्टर्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए। हसन ने सबसे ज्यादा 30, निशु ने 42,राहुल पटेल ने 28 और आकाश ने 11 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से विपिन सिंह को तीन विकेट और अंकित को एक विकेट हासिल हुआ। इसके जवाब में खेलने उतरी द एसर्स इलेवन 20 ओवर में सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी। शुभांकर ने 35 रन, सुमित ने 15 और योगेश ने 11 रन बनाए। राहुल पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। तनुज और अर्पित को एक एक विकेट हासिल हुआ।

हिंदी हि...