गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नेहरू वर्ल्ड स्कूल में चल रही 64वीं उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप में 14 मुकाबले खेले गए। सभी टीम के खिलाड़ियों ने अपनी टीम के जीत के लिए दम लगाया। मैच में गाजियाबाद ने 74-50 के स्कोर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को हराया। मेरठ ने 53-16 के स्कोर से मथुरा को, गौरखपुर ने 74-63 से अलीगढ़ को, आगरा ने 61-58 से ट्रिपल ट्रेक अकादमी को, बागपत ने 72-63 से मैनपुरी को, हाथरस ने 82-80 से वाराणसी को मात दी। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बहराइच को, गाजियाबाद ने फर्रुखाबाद को, आगरा ने एटा को, हाथरस ने सहारनपुर को, वाराणसी ने सीतापुर को हराकर जीत हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...