बरेली, मार्च 1 -- विनोद सिंह रावत मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोड नंबर चार स्टेडियम में छह मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गाजियाबाद ने बुलंदशहर को 9-3 से पराजित किया।खान ब्रदर्स की टीम दूसरा मैच जीतने में सफल रही। टीम ने एसटीसी बरेली को 6-0 से हराया। तीसरे मैच में लखनऊ ने मेरठ को 7-4 से हराया। दिन के चौथे मैच में गाजियाबाद ने बरेली स्टेडियम को 8-1 से पराजित किया। पांचवें मैच में काशीपुर ने रेलवे बॉयज के ऊपर 6-1 से जीत दर्ज की। दिन के अंतिम मैच में लखनऊ ने शाहजहांपुर को 3-2 से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। इससे पहले सांसद संतोष गंगवार ने दूसरे दिन के मुकाबले का शुभारंभ किया। बलवंत सिंह, संजय त्यागी, काशिफ खान, फैजान, मशकूर व अर्जुन कश्यप निर्णायक की भूमिका में रहे। आयोजन सचिव दुर्गेश कुमार, धर्मेंद्...