बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- गुलावठी। गुलावठी पुलिस ने दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से तीन बकरे, तीन बकरी एवं 7,200 रुपये नकद बरामद किये है। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपियों को ग्राम खुशहालपुर अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम चांद पुत्र छोटे निवासी हरिजनों वाली मंदिर के पास मौ0 कुरेशियान फारुखनगर थाना टिल्ला मोड़ जनपद गाजियाबाद व नईम पुत्र याकुब निवासी बडा मस्जिद मौ0 कुरेशियान पसोंडा थाना टिल्ला मोड जनपद गाजियाबाद है। पुलिस के अनुसार आरोपी रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर पशु चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने ग्राम छपरावत से बकरे/बकरी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...