बरेली, फरवरी 22 -- कैंट के सदर बाजार निवासी टेक इंडिया रिक्रूटमेंट कंपनी के एमडी उमेश पाल ने गाजियाबाद में गढ़-सियाना रोड स्थित वीकेसी स्मारक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक अमित चौहान पर रिपोर्ट लिखाई है। उमेश का कहना है कि वह अपनी फर्म के जरिये रिक्रूटमेंट सर्विस देते हैं। अमित चौहान के कहने पर उन्होंने ढाई लाख रुपये प्रति माह के वेतन पर उन्हें एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध कराया। इस सेवा के बदले उन्हें सवा लाख रुपये मिलने थे लेकिन अमित ने यह रकम हड़प ली। उन्होंने नोटिस भेजा तो आरोपी ने रकम देने से इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट लिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...