गाजियाबाद, जनवरी 27 -- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए गाजियाबाद जिले की 30 ग्राम पंचायतों में आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों में ग्रामीण बैंकिंग सेवाओं से लेकर सरकारी प्रमाण पत्र बनवाने के कार्य करा सकेंगे। इन केंद्रों के लिए पंचायती राज विभाग ने शासन को सूची बनाकर भेजी है। ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा देने के साथ -साथ आधुनिक सेवाएं देने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में जनपद के 30 पंचायतों में आधार सेवा केंद्र खोले जाने है, इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने सूची बनाकर शासन को भेजी है। आधार सेवा केंद्र खुलने से ग्रामीणों को न सिर्फ आधार से संबंधित कार्यों में सहूलियत मिलेगी, बल्कि बैंकिंग सेवाओं, सरकारी योजनाओं की जानकारी और व...