गाजियाबाद, जनवरी 31 -- सड़क हादसों में घायल मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोग 90 निजी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। इसके लिए अस्पतालों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। इन अस्पतालों को आयुष्मान की दरों पर इलाज का भुगतान किया जाएगा। गाजियाबाद में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। खासकर जिले से निकलने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, एनएच-नौ और एनएच-58 पर आए-दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। शुरुआती समय (गोल्डन ऑवर्स) में इलाज मिलने से घायल की जान को बचाया जा सकता है। इसको देखते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने के लिए निजी अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं। इस योजना को लागू क...