जमशेदपुर, अगस्त 7 -- जमशेदपुर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गाजाडीह स्थित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र (पावर हाउस) परिसर में नई एटीपी (एनी टाइम पेमेंट) मशीन स्थापित की है। अब आसपास के उपभोक्ता आसानी से बिजली बिल जमा कर सकेंगे। यह पहल उपभोक्ताओं को सुविधाजनक, त्वरित और पारदर्शी सेवा देने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। जेबीवीएनएल ने उपभोक्ताओं से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...