रांची, जून 1 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के गागी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में एकदिनी ज्ञानशाला समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कुल 33 बच्चों और 16 ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं। समर कैंप के दौरान बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता और क्विज आयोजित की गई, इससे उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिला। प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागी बच्चों को समापन समारोह में प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) और पुरस्कार प्रदान किए गए। ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, शारीरिक स्वच्छता और सामान्य स्वास्थ्य जागरुकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को दैनिक जीवन में अपनाई जा सकनेवाली सरल, परंतु प्रभावशाली स्वास्थ्य संबंधी आदतों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आईएसडीजी रिसर...