मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- एमडीए का अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार को एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर विकास प्राधिकरण की टीम ने मझोला के गागन वाली मैनाठेर में प्रापर्टी डीलर हाजी याहिया द्वारा बिना मानचित्र के किए जा रहे निर्माण समेत दो प्रापर्टियों को सील करने की कार्रवाई की गई। जेई के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा था। हाजी याहिया के द्वारा लगभग एक बीघा में चहारीदीवार की जा रही थी। इसी प्रकार रिजवान द्वारा पंडित नगला बाईपास रोड पर 400 वर्गमीटर अवैध व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। एमडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अवैध निर्माणों को सील करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...