मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। अपना दल कमेरवादी के द्वारा गागन तिराहे पर लगने वाले अवैध साप्ताहिक बाजार हटवाने समेत कई मांगों को लेकर आंबेडकर पार्क से कमिश्नर कार्यालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। गुरुवार को सौंपे गए ज्ञापन में मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने लिखा कि दिल्ली रोड गागन तिराहे पर अवैध रूप से सड़क किनारे साप्ताहिक बाजार लगता है। इससे हर गुरुवार को दिल्ली रोड पर जाम की समस्या बनी रहती है। शाम होते होते जाम की समस्या काफी विकराल हो जाती है। इसी प्रकार महानगर के बीचोबीच स्थित काशीपुर व बाजपुर प्राइवेट अवैध बस अड्डा और रेलवे स्टेशन से इंपीरियल तिराहा तक दोनों साइड का अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई। चेतावनी दी कि मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 29 सितंबर से जिलाधिकारी ...