मुरादाबाद, जनवरी 30 -- गागन तिराहे पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को नगर निगम की टीम द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। चेतावनी के बाद भी सामान नहीं हटाने वालों का सामान जब्त कर लिया गया। चेतावनी दी गई कि दोबारा हाईवे पर बाजार लगाया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दरअसल सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से साप्ताहिक बाजार लगाए जाने से जाम के हालात बन जाते थे। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। साथ ही, हादसों की भी आशंका बनी रहती थी। इसको देखते हुए निगम की टीम ने कार्रवाई की। हालांकि पिछले गुरुवार को भी निगम टीम ने कार्रवाई की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...