मुरादाबाद, अगस्त 19 -- लगातार कई दिनों तक घरों में तीन से चार फीट तक पानी भरा रहने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बाढ़ दुश्वारियों का अंबार छोड़ गई है। आफतनगरी के लोगों के घरों में रखा राशन सड़ गया, कपड़े, फर्नीचर और जरूरी घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है। कीचड़ और गंदगी के कारण लोगों को अब सफाई में भी मशक्कत करनी पड़ रही है। गागन नदी की बाढ़ से आफतनगरी के घरों में आठ से दस फीट तक पानी भर गया था। अचानक बाढ़ का पानी आने से किसी को संभलने का मौका नहीं मिल सका। लोगों ने किसी तरह स्वयं तो सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर लिया, लेकिन घर के अंदर का जरूरी सामान हटाने का समय नहीं मिल सका। अब जलस्तर घटा है तो घर पहुंचकर नुकसान का अंदाजा हो रहा है। लंबे समय तक घरों में पानी भरने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तो खराब हुए ही हैं, साथ ही राशन का सामान भ...