बदायूं, जनवरी 12 -- बदायूं, संवाददाता। आचमन फाउंडेशन की संस्थापक व प्रसिद्ध कवियत्री डॉ. सोनरूपा विशाल जनपद स्तरीय गाएंगे गाएंगे हम वंदे मातरम काव्य प्रतियोगिता आयोजित करायेंगी। प्रतियोगिता में प्रविष्टि के लिए आचमन की वेबसाइट (www.aachman.org) जाकर दिए गये फॉर्म को भरा जायेगा। प्रविष्टि की अंतिम तिथि 20 जनवरी रहेगी। आचमन फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सोनरूपा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना एवं साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के नियम बताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल जिले के लिए आयोजित की जा रही है। प्रतिभागी की रचना राष्ट्रवादी विषय पर आधारित एवं पूर्णतः मौलिक होनी चाहिए। प्रत्येक प्रतिभागी की केवल एक रचना ही मान्य होगी। एक से अधिक रचनायें भेजने पर प्रतिभागी की सभी प्रव...