संतकबीरनगर, जनवरी 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर महोत्सव के मुख्य मंच पर भारत स्काउट गाइड के मल्टी पर्पज सैनिक स्कूल हटवा की गाइडों ने जिला गाइड कमिश्नर निशा यादव, जिला संगठन स्काउट कमिश्नर रमेशचंद्र यादव, प्रधानाचार्य सतीश चन्द व गाइड कैप्टन कुमारी श्वेता के सानिध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की सरस्वती वन्दना 'हंस वाहिनी मां शारदा भवानी' से की। इसके बाद 'ये प्रयाग राज है..' गीत पर खूबसूरत अभिनय कर खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद गाइडों ने सावन गीत पर खूबसूरत भाव नृत्य पेशकर लोगों का मन मोह लिया। जिसके बोल थे, 'कैसे जइबू खेलै सावन में कजरिया...। भाव नृत्य देखकर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...