आगरा, अप्रैल 6 -- आगरा। श्रीमती बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में चल रहे गाइडिंग शिविर में शनिवार को समापन हुआ। शिविर के अंतिम दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसके बाद छात्राओं का दीक्षा समारोह भी आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. वंदना अग्रवाल ने कहा कि गाइडिंग जीवन में बड़ा बदलाव लाती है। यहां मिलने वाला प्रशिक्षण जीवनभर काम आएगा। शिविर में छात्राओं की छह टोलियों ने विभाजित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। बीएड विभाग की छात्राओं को शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने और अपने हुनर को प्रस्तुत करने के आधार पर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक जिला प्रशिक्षण आयुक्त रेंजर प्रो. अनीता रानी, सहायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त विशाल कुमार, स्काउट मास्टर सीनियर ट्रेनिंग काउंसलर युसुफ अली के साथ-साथ प्रो. कुसुम शर्मा, प्रो. शुभलेष कुमारी, प्रो. शिखा, ...