पूर्णिया, अगस्त 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। भक्ति और श्रद्धा के माहौल में बुधवार को जलालगढ़ प्रखंड के चक पंचायत अंतर्गत डोकरेल गांव से 151 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। सिर पर कलश लिए महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सजधज कर मां भगवती के जयकारे लगाती हुई गांव की विभिन्न सड़कों से होकर निकलीं। कलश यात्रा गंगासागर पोखर तक पहुंची, जहां महिलाओं ने जल भरा और पोखर परिसर स्थित मां कुट्टी काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद सभी श्रद्धालु महिलाएं अपने गंतव्य मंदिर की ओर रवाना हुईं। यात्रा के दौरान आगे-आगे भक्ति गीत से सुसज्जित छोटा ट्रक चल रहा था, जिसकी धुन से वातावरण और भी भक्तिमय हो उठा। स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने बताया कि गांव की महिलाएं पूर्व में मां भगवती से मनोकामना मांगी थीं। उस...