महाराजगंज, सितम्बर 21 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को हिन्दुस्तान में बोले महराजगंज अभियान के तहत नालियों में जमा है गंदा पानी, पेयजल का भी संकट शीर्षक से प्रकाशित परफार्मेंस गांव पिपरा लाला की खबर का असर हुआ है। खबर छपते ही प्रशासन हरकत में आया और पिपरा लाला ग्राम पंचायत की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सहायक विकास अधिकारी परतावल देवेन्द्र पटेल से जांच कराई गई। गांव में कूड़े का अंबार हटाकर सफाई अभियान चलाया गया। पिपरा लाला गांव में प्रवेश करते ही मुख्य मार्ग पर लंबे समय से डंपिंग ग्राउंड की तरह जमा कूड़ा-कचरा हटा दिया गया। इसके अलावा वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया, जिससे आसपास के लोगों को राहत मिली। इसी तरह गांव में जाते समय नालियों को साफ कराया गया। नाली व इंडिया मार्का हैंडपंप के चारों तरफ साफ सफाई कराया गया। गांव ...