गाजीपुर, अगस्त 8 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भाई बहन के पुनीत पर्व रक्षाबंधन शनिवार को है। बाजार रंग बिरंगी राखियों से सज गए हैं। बाहर रहने वाले भाइयों की बहने राखी भेज चुकी हैं या भेज रही हैं। वैसे तो बाजार में डिजाइनर राखियो की लंबी फेहरिस्त है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों की तुलना में बाजार भी इस वर्ष कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है। मोतियों से पिरोया हुआ 10 से 50 रुपये कीमत का सूती रक्षासूत्र है। वहीं प्रति पीस 250 रुपए की कीमत की अमेरिकन डायमंड की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कहीं 20 से 400 रुपये तक की स्टोन की तो कहीं 15 से 200 रुपए तक की रुद्राक्ष की राखियां जलवा बिखेर रही हैं। वहीं मोती की राखियां 10 से 100 रुपए तक, तो लुंबा राखी 120 से 150 तक और जरी की राखियां 10 से 110 रुपए तक बिक रही है। यहां तक की सराफा बाजार में भी कुछ बड...