लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- रजागंज, संवाददाता। फरधान थाना के क्षेत्र के गांव में खजुहा में बदमाशों ने एक घर को निशाना बना 26 हजार की नगदी,जेवर और सामान समेत लगभग 12 लाख का माल पार कर दिया। तहरीर पुलिस को दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम खजुआ में बदमाशों ने रविवार की रात दिनेश अवस्थी के घर नकाब लगाने का प्रयास किया जब वह कामयाब नहीं हुई तो छत के ऊपर से घर में प्रवेश कर लिया और कमरे में रखी अलमारी तोड़कर अलमारी में रखा 26 हजार रुपये नगद, सोने का हार, झुमकी, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र नाक का फूल, झाला गले की चेन, चांदी की बिछिया,पायल, सेफ में रखा सोना समेत नगदी उठा ले गए जब परिजन सुबह जागे तो घटना की जानकारी हुई। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी टूटी थी और सामान गायब था। तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...