लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- आंवला वन क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में घर के बाहर बंधे एक बकरे को बाघ खींच ले गया। गांव के पास बाघ की मौजूदगी से लोगों में दहशत है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर, हैदराबाद एसओ ने लोगों से सतर्क रहने को कहा। गांव के बाहर लगी झाड़ियों को साफ करवाया गया। वहीं गांव वालों ने पटाखे दगाकर बाघ को भगाने की कोशिश की। अल्लीपुर गांव में रहने वाले जसवंत रैदास के घर के बाहर बंधे बकरे पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ उसको पास ही स्थित तालाब की झाड़ियों में खींच ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाने पर बाघ दहाड़ता रहा। डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा, वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, वनकर्मी संजय, मुख्तियार, सचिव, सोमवारी लाल मौके पर पहुंच गए। मोहम्मदी रेंजर निर्भर प्रताप साही व एसओ हैदराबाद प्रवीण गौतम भी पहुंचे। गांव वालों ने पट...