बदायूं, सितम्बर 20 -- क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार से नाबालिग जुड़वा बहनों के लापता होने से हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही दो युवकों को हरियाणा के पानीपत से उठाया है और उनसे गहन पूछतांछ की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दोनों लड़कियां अकेले जाती हुई नजर आ रही हैं। इसके बावजूद दोनों का अब तक कोई पता नहीं चला है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस की कई टीमें लगातार जगह-जगह दबिश दे रही हैं। इस घटना से पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...