हापुड़, अगस्त 31 -- गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लहडरा में रजवाहे के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय दुर्वेश पुत्र उमेश निवासी गांव लहडरा बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने रजवाहे में बाइक समेत शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दुर्वेश के परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह से ही लापता था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो रात में परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार सुबह गांव लहडरा के पास रजवाहे मेंं स्थानीय लोगों ने बाइक गिरी हुई देखी और पास ही दुर्वेश का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ह...