पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- बीसलपुर। बुखार से पीड़ित गांव रसयाखानपुर में लगातार मरीजों की हुई मौत के बाद पूर्व मंत्री राम सरन वर्मा ने सीएमओ डा.आलोक कुमार के साथ गांव में जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। सीएमओ से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। गांव रसयाखानपुर में अभी भी हालात खराब हैं। गांव में गंदगी में तो कमी आई है, लेकिन अभी भी चारो ओर काम हो रहा है। मरीजों में लगातार संदिग्ध बुखार की पुष्टि हो रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। वहीं मरीजों के परिवारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने शुक्रवार को सीएमओ डा. आलोक के साथ गांव में जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। बीमार लोगों की सही ढंग से देखभाल रखने एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए सीएमओ से व...