आजमगढ़, जुलाई 24 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया में प्रेम-प्रपंच को लेकर हुई युवक की हत्या बाद गांव में दूसरे दिन बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को पकड़ा है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया में सोमवार की रात प्रेम-प्रपंच की पुरानी रंजिश में अजय की हत्या कर दी गई थी। अजय का भाई संदीप और उनकी पत्नी मंजू घायल हो गई थी। अजय की पत्नी की तहरीर पर पुलिस 11 लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हमलावर पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिसफोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की...