उरई, अप्रैल 8 -- जालौन। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कराने और उन्हें समसामयिक जानकारी से अपडेट रखने के उद्देश्य से गांव में लाइब्रेरी की स्थापना कराने की मांग समाजसेवी ने बीडीओ से की है। कुठौंदा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने बीडीओ से मांग करते हुए कहा कि गांवों में शिक्षा की स्थिति में सुधार की अत्यधिक आवश्यकता है। आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूपीएससी, पीसीएस, बैंक, रेलवे, एसएससी तथा और अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए छात्रों को महंगे कोचिंग संस्थानों का सहारा लेना पड़ता है, जो गांव के अधिकांश छात्रों की पहुंच से बाहर है। ऐसे में अगर गांव में एक सुसज्जित लाइब्रेरी की स्थापना हो जाए, तो छात्र बिना किसी खर्च के अध्ययन कर सकते हैं। कहा कि पुस्तकालय में पाठ्य सामग्री के साथ-स...