पाकुड़, सितम्बर 7 -- पाकुड़। सदर प्रखंड के जुगिगड़िया गांव में शनिवार को 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों को गर्मी व अंधकार से राहत मिली है। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था। ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरा गांव अंधकर मय हो गया। गर्मी के दिनों में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इसे लेकर नरोत्तमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आसराप शेख व आनारूल शेख ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम को मामले की जानकारी दिया। तनवीर आलम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। शनिवार दोपहर को गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर लगने से गांव के ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव का आभार जताया। साथ ही ग्रामीणों को गर्मी व अंधे...