साहिबगंज, जून 30 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड के माधोपाड़ा गांव से डायरिया के तीन मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा लाया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार के निर्देश पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया। शिविर में ग्रामीणों का सामान्य डायरिया लक्षणों की विशेष निगरानी की गई। जांच शिविर में एक भी मरीज नहीं पाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने बताया कि बीमारी की प्रारंभिक सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल सक्रिय हुई। मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों का जांच शुरू कर दिया गया। साथ ही जागरुकता करते हुए आस पास स्वच्छता बनाए रखना,उबले हुए पानी के सेवन और गर्म भोजन के उपयोग पर बल,खुले में शौच न करने की सलाह को लेकर जागरुक किया ...