चम्पावत, नवम्बर 20 -- लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट के मंगोली क्षेत्र में हमलावर गुलदार की दस्तक बनी हुई है। गुरुवार को भी राजकीय प्राथमिक स्कूल से लौटते समय महिलाओं ने गुलदार देखा। वहीं वन विभाग के रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में चार पिंजड़े लगा दिए गए हैं। लेकिन गुलदार पिंजड़ों की पकड़ से बाहर है। रेंजर ने बताया कि और 10 ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं। रेंजर ने बताया कि गुलदार के पैरों के निशान तो दिखे हैं, लेकिन पिंजड़े में कैद नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...