रांची, फरवरी 20 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में जन प्रतिनिधियों, बिजली और पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किए। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने विधायक को बिजली और पेयजल स्वच्छता विभाग के दर्जनों समस्याओं से अवगत कराया। सबसे ज्यादा मामला बिजली विभाग के द्वारा घरों और दुकानों में लगाया गया स्मार्ट बिजली की मीटर और अवश्यकता से अधिक आ रही बिजली के बील के संबंध में जानकारी दिया। कहा कि गांव में कम छमता का मीटर के कारण लॉ विल्टेज की समस्या होती है। बिजली के तार जर्जर है। फ्यूज बांधने का भी पैसा बिजली के मिस्त्री लेता है तभी आता है। विधायक ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता से पुछा की बील और स्मार्ट मीटर का क्या है मामला। विभाग के लोगों ने तहाया कि रिंग...