गोंडा, जून 28 -- गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चिकित्सा जिला प्रमुख सुधांशु मिश्रा ने गुरुवार को मुख्य अभियंता विद्युत यदुनाथ यथार्थ को पत्र देकर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की हैं। उन्होंने बताया कि उपखंड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम सभा पूरे बदल मिश्रनपुरवा में आए दिन लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर जलने की समस्या रहती है। सुधांशु ने बताया कि लो वोल्टेज से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने 63 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...