लोहरदगा, अक्टूबर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत हिसरी बगीचा टोली गांव में शुक्रवार की शाम बाघ जैसे जानवर को देखे जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास स्थित बीएसएनएल टावर की घेराबंदी जाल में वह जानवर उलझा हुआ दिखा था। इसके बाद से ही गांव में दहशत और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम टावर के पास सबसे पहले कुछ युवाओं ने जानवर को देखा। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शनिवार सुबह कुछ अन्य ग्रामीणों ने भी जंगली जानवर के गांव में मौजूद होने की बात बता रहे हैं। जंगली जानवर देखे जाने के बाद गांव और आसपास में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है कोई जंगली जानवर को बाघ तो कोई जंगली बिल्ला और तेंदुआ बता रहे हैं।...