लखीमपुरखीरी, जून 17 -- मैलानी वन क्षेत्र के जटपुरा बीट के ढाका गांव में अजगर ने एक बकरे को अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों के जमीन पर लाठी डंडा पीटने से अजगर मृत बकरे को छोड़कर झाड़ियों में चला गया। ढाका गांव निवासी रामकिशून ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य गांव के नजदीक खेतों में बकरियां चला रहे थे कि तभी झाड़ियों में से निकल कर एक अजगर ने बकरे का मुंह पकड़ लिया और उसे निगलने की कोशिश करने लगा। बकरे के चिल्लाने और छटपटाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण और बकरियां चरा रहे लोग उधर दौड़े। सामने अजगर को देख वह भी भयभीत हो गए, पर किसी तरह हिम्मत करके वह लाठी डंडे को जमीन पर पटकने लगे। इससे अजगर मृत बकरे को छोड़कर खेतों में चला गया। रामकिशुन ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर दरोगा राजाराम तिवारी ढाका गांव पहुंचे। साथ...