उरई, नवम्बर 13 -- रामपुरा। विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत नरौल में सड़क, गालियां व नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। इससे ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो रहा है। इससे गांव के लोगों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका से आक्रोश है। रामपुरा के नदियापार क्षेत्र के ग्राम नरौल में गंदगी पसरी हैं। इससे गांव वालों का जीना मुहाल है। जहां एक तरफ शासन संचारी रोगों की रोकथाम के लिए साफ सफाई पर जोर दे रहा हैं। वहीं कुछ गांवों में सफाई के नाम पर खानापूरी की जा रही है। सर्दियों के मौसम में जहां नालियों का पानी एक जगह एकत्रित होने से दुर्गंध फैलता हैं और मच्छर पनपने लगे हैं। इससे गांव मे संक्रमण फैलने की संभावना हैं। ऐसे में गांव व रिहायसी इलाकों में साफ सफाई अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। वही ग्रामीण राज, मुकेश, वीरेंद्र, करन, रोहित आदि ने बताया कि गाँव मे प्रत्येक...