कौशाम्बी, जून 22 -- विवेचना स्थानांतरित होते ही लोंहदा गांव में फिर दहशत का माहौल नजर आने लगा है। खासकर पुरुष गिरफ्तारी के डर से गांव छोड़कर भागने लगे हैं। हाईवे जाम और पुलिस पर हमले के दौरान वहां मौजूद महिलाएं भी रिश्तेदारी में शरण लेने की तैयारी कर चुकी हैं। वहीं, कौशाम्बी पुलिस ने उपद्रवियों के नाम और उनकी करतूत का वीडियो बेल्हा पुलिस को सौंपने के लिए सुरक्षित कर लिया है। एसपी का साफ कहना है कि अब प्रतापगढ़ की एसआईटी ही अपने स्तर से जांच और कार्रवाई करेगी। दिवंगत रामबाबू तिवारी का शव रखकर पांच जून की शाम हाईवे जाम करने में सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय समेत 10 लोग नामजद हैं। इस मुकदमे में 25-30 अज्ञात आरोपी भी हैं। कौशाम्बी पुलिस की एसआईटी के पास उपद्रव के दौरान का पांच वीडियो फुटेज है। हालांकि, हिन्दुस्तान किसी भी वीडियो की ...